बागेश्वर के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में अनुभावात्मक भौतिक पर छह दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हो गया है। ये कार्यशाला पद्मश्री प्रोफेसर एचसी वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कार्यशाला में शिक्षकों को सरल और सहज तरीके से छात्रों को विज्ञान पढ़ाने की विधि बताई गई। कार्यशाला समन्वयक डॉ. राजीव जोशी ने बताया कि इसमें उत्तराखंड और यूपी के कई क्षेत्रों से शिक्षकों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में भौतिकी के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
कार्यशाला के समापन अवसर पर गौचर डायट के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने इस कार्यशाला को पूरे देश के शिक्षकों और बच्चों के लिए प्रभावी बताया। डायट के प्रायार्य मनोज पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए विज्ञान को सरल तरीके से सीखने से पहले शिक्षक के लिए जरूरी है कि उनके पढ़ाने का तरीका रोचकता से भरा हो।
कार्यशाला में भाग लेने वाली शिक्षिका डॉ. रीमा गडिया ने बताया कि उन्होंने बच्चों को मनोरंजक तरीके से भौतिकी पढ़ाने की विधि सीखी।
Site Admin | अक्टूबर 14, 2024 2:27 अपराह्न
बागेश्वर में अनुभावात्मक भौतिक पर छह दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ समापन