बागेश्वर जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता विषय पर आधारित सफाई अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वच्छता को जीवन का जरुरी हिस्सा बताते हुए सभी लोगों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाडा के तहत कार्यालयों और चिकित्सालयों में भी बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस दौरान एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 5:57 अपराह्न
बागेश्वर जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
