सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बागेश्वर जिले में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिले में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना और मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
उरेडा के परियोजना अधिकारी मयंक नौटियाल ने बताया कि इन योजनाओं के तहत सोलर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा के प्रति लोगों में पहले की अपेक्षा अब ज्यादा रुझान दिखाई दे रहा है।
लाभार्थी ऋषभ बिष्ट ने बताया कि इस योजना से उनका बिजली का बिल कम हुआ है।