जुलाई 4, 2025 6:17 अपराह्न

printer

बागेश्वर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव के लिए कार्मिकों को मतदान की प्रक्रिया का सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया

 

बागेश्वर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बद्रीदत्त पांडे पीजी कॉलेज में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दो पालियों में मतदान की प्रक्रिया का सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। आज 589 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों ने मतदान दलों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने सभी मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और पीठासीन अधिकारियों को निर्देश पुस्तिका का भलीभांति अध्ययन करने को कहा। 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला