अगस्त 11, 2024 5:03 अपराह्न

printer

बागेश्वर जिले में आपदा से अबतक 42 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

बागेश्वर जिले में इस बार बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। अब तक आपदा से जिले की विभिन्न परिसंपत्तियों को 42 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आपदा में जिले में सात पशुओं की हानि हुई है। प्रशासन के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन अब तक 45 लाख रुपये से अधिक की धनराशि आपदा पीड़ितों को बांट चुका है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।