बागेश्वर जिले में आज रंगारंग झांकियों के साथ उत्तरायणी मेले का शुभारम्भ हुआ। ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का उद्घाटन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और बागेश्वर जिले के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने किया।
उन्होंने तहसील परिसर से झांकियों को हरी झंडी दिखाई, जो शहर में मुख्य बाजार से होते हुए नुमाइश खेत मैदान पहुंची। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परिवेश को अपने में समेटे झांकियों ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले को भव्य तरीके से मनाने के लिए प्रशासन की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।