अक्टूबर 19, 2024 6:00 अपराह्न

printer

बागेश्वर जिले के सिमगड़ी उपडाकघर में करोड़ों रुपये के गबन पर जांच जारी

बागेश्वर जिले के सिमगड़ी उपडाकघर में करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। खाताधारकों ने जिलाधिकारी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने जो रकम जमा करने के लिए पोस्टमास्टर को दी थी, वह उनके खातों में जमा नहीं हुई है।

 

इस मामले पर जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।