मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 27, 2025 5:42 अपराह्न

printer

बागेश्वर जिले के पंतक्वेराली गाँव में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठा प्रयास, पौधों का रोपण कर रक्षासूत्र बाँधकर संरक्षण का संकल्प लिया गया

बागेश्वर जिले के पंतक्वेराली गाँव में आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठा प्रयास देखने को मिला। रेडक्रॉस सोसाइटी और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देवदार, बुरांश, काफल, खुमानी और मेहल जैसे सैकड़ों पौधों का रोपण कर उन्हें रक्षासूत्र बाँधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण ही नहीं, बल्कि उनके संरक्षण का संदेश देना भी है।