मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2024 3:22 अपराह्न

printer

बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक में ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व का कोट भ्रामरी नंदाष्टमी मेला शुरू

बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक में ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व का कोट भ्रामरी नंदाष्टमी मेला शुरू हो गया है। मेले का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि मेले हमारी पहचान है और इनका संरक्षण सभी लोगों की जिम्मेदारी है।

 

इससे पहले, नांगरा-निशाणों और देवी के जयकारे के साथ जखेड़ा के परिहार खाम के लोग कोट भ्रामरी मंदिर पहुंचे और विधिवत देवी की पूजा अर्चना की। जखेड़ा की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और भजन कीर्तनों से देवी की स्तुति की। मां कोट भ्रामरी के अवतरण के साथ ही और भक्तों को आशीर्वाद लिया।

 

इस दौरान मां के जयकारों से कत्यूर घाटी गूंज उठी। पूजा समिति के अध्यक्ष ईश्वर परिहार व मेला समिति के उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भंडारी ने बताया कि आज कदली वृक्ष लाया जाएगा और मां नंदा की प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना की जाएगी।