बागेश्वर जिले के खोली के ग्रामीणों ने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के लिए रेलवे स्टेशन और कॉलोनी के सर्वे का विरोध किया है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि उनका रेलवे लाइन को लेकर कोई विरोध नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनके गांव से होकर रेलवे लाइन जाती है, तो उसमें सभी लोग सहयोग करेंगे। लेकिन गांव की कृषि भूमि पर रेलवे स्टेशन और कॉलोनी नहीं बनने दी जाएगी।
उनका कहना है कि ग्रामीण अपनी उपजाऊ जमीन पहले ही बेस अस्पताल, खेल स्टेडियम आदि के लिए दे चुके हैं। अब उनके पास जमीन आधी हो गई है। वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि रेलवे के अधिकारियों से संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों पक्षों की बैठक कराकर इसका समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।