वन विभाग और हंस फाउंडेशन ने बागेश्वर जिले के सात गांवों के स्वयंसेवी अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने के पारंपरिक और आधुनिक तरीकों का प्रशिक्षण दिया। इसके तहत जिले के 200 गांव शामिल किए गए हैं, जिसमें 1 हजार 100 अग्निशमन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
एसडीआरएफ प्रभारी राजेंद्र रावत ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी स्वयंसेवी अग्निशमन कर्मियों को नदी पार करने की तकनीक और अन्य सुरक्षा उपाय भी बताए गए।