राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कायाकल्प कार्यक्रम के तहत बागेश्वर जिला अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प अवार्ड के लिए चयन हुआ है। केंद्र सरकार के कायाकल्प कार्यक्रम में बागेश्वर जिला अस्पताल को बेस्ट ईको फ्रेंडली अस्पताल श्रेणी में पहला स्थान मिला है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंधार और घेटी को बेस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। ये जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुमार आदित्य तिवारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंधार को ये पुरस्कार पांचवीं बार मिल रहा है।