एक फैसले में, उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बागेश्वर जिले की गरुड़ नदी के तट पर बन रही बहुमंजिला पार्किंग परियोजना पर नगर पंचायत गरुड़ और कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। एक जनहित याचिका में दावा किया गया है कि 22 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह पार्किंग परियोजना नियमों का उल्लंघन कर बनाई जा रही है।
आरोप है कि परियोजना के लिए निर्धारित शर्तों का पालन नहीं किया गया और यह निर्माण पर्यावरण संरक्षण के विरुद्ध है। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है।