बागेश्वर के ऐतिहासिक बागनाथ मंदिर में वर्षों से रखी पुरातत्व विभाग की 90 मूर्तियों को अब बेहतर और सुरक्षित स्थान मिलने जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास ने आज मंदिर परिसर में संग्रहालय निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संग्रहालय बनने से न केवल मूर्तियों का संरक्षण बेहतर होगा बल्कि यह मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेगा।
बाबा बागनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी नंदन सिंह रावल ने संग्रहालय निर्माण की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से इस मांग को पूरा करने की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि संग्रहालय बनने से न केवल मूर्तियों को एक उचित स्थान मिलेगा।
ReplyForward
|