बागेश्वर जिले के दूरस्थ संचार विहीन गांवों में अब जल्द ही मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध होगी। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दूरस्थ गांवों में 48 स्थानों पर लगाए जाने वाले वाले मोबाइल टावरों को दिसंबर माह तक सुचारू करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा व अन्य जरूरी कामों के लिए संचार सुविधाओं को होना बेहद जरूरी है। इसलिए इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में संचार सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में हर हाल में संचार सुविधा उपलब्धा कराई जाएगी।
बैठक में बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 48 टॉवर स्थापित किए जाने है। इसमें बागेश्वर व कांडा में नौ-नौ, गरुड़ में छह और कपकोट में 24 टॉवर लगाए जांएगे।