मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 20, 2025 7:21 अपराह्न

printer

बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

बागेश्वर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल के ओपीडी काउंटर, जन औषधि केंद्र, इमरजेंसी यूनिट, शौचालयों, पंजीकरण केंद्र और अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।

 

उन्होंने ओपीडी पंजीकरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए टोकन प्रणाली को अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। अस्पताल की स्वच्छता पर असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

 

इस दौरान उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।