बागेश्वर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल के ओपीडी काउंटर, जन औषधि केंद्र, इमरजेंसी यूनिट, शौचालयों, पंजीकरण केंद्र और अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।
उन्होंने ओपीडी पंजीकरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए टोकन प्रणाली को अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। अस्पताल की स्वच्छता पर असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।