बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिले में शीत लहर को देखते हुये सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूरा करने को कहा है। शीतलहर के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बर्फबारी से बाधित होने वाले सड़क मार्गाे को चिन्हित कर वहां मलबा हटाने वाली मशीन की तैनाती के निर्देश दिए, ताकि मार्ग अवरूद्ध होने पर यातायात को जल्द सुचारू किया जा सके।
साथ ही पाला संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने और पाले के निस्तारण को लेकर नियमित चूने और नमक का छिड़काव करने को भी कहा। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रैनबसेरों का चयन करते हुए उनमें साफ-सफाई, शौचालय, पानी, पेयजल, बिस्तर व कंबल जैसी अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंध रखने के निर्देश दिए।