बागेश्वर में मानसून सीजन में भूस्खलन के कारण जिले की अधिकांश सड़कें बंद हो जाती हैं, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मानसून काल में बारिश से बंद सड़कों को खोलने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। कपकोट के अंतिम गांव बोरवलड़ा तक सड़क निर्माण कार्य जोरों पर है। बारिश के दौरान भूस्खलन के कारण इस सड़क पर अधिकांश समय यातायात बाधित रहता है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि सड़क अभी निर्माणाधीन है, जिसके कारण सड़क पर लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन लगातार सड़क खोलने में लगी हुई है।