मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 6:11 अपराह्न

printer

बागेश्वर के अपर जिलाधिकारी एन॰एस नबियाल ने जिले के आधार केंद्रों का प्राथमिकता के साथ संचालन करने के निर्देश दिए

बागेश्वर के अपर जिलाधिकारी एन॰एस नबियाल ने जिले के आधार केंद्रों का प्राथमिकता के साथ संचालन करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से शून्य से 5 साल तक की आयु के बच्चों के आधार कार्ड बनाने में तेजी लाने को कहा। श्री नबियाल ने 18 साल तक के नागरिकों की बायोमेट्रिक कराने और आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षित करने को कहा।

उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व बाल विकास अधिकारी को जिले में बंद आधार सेंटरों को संचालित करने के लिए प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।