उत्तर प्रदेश के बागपत में आज भगवान आदिनाथ ‘निर्वाण लड्डू महोत्सव’ में एक अस्थायी मंच गिरने के बाद मची भगदड़ में पांच लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। श्रद्धालु मंच पर चढ़ गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
बागपत की जिला मजिस्ट्रेट अस्मिता लाल ने पुष्टि की है कि अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 घायल लोगों को बड़ौत शहर के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है।
बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत प्रयासों में तेजी लाने और घायलों के लिए उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।