बागपत और इटावा में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गये। बागपत जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर लहचौड़ा के पास आज सुबह तीन वाहनों के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
उधर, इटावा जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में दो विदेशी युवतियां भी हैं, जिसमें एक अफगानिस्तान और दूसरी रूसी नागरिक थी। घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।