जनवरी 14, 2025 3:44 अपराह्न

printer

बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़

मकर संक्रांति के अवसर पर कुमाऊं की काशी बागेश्वर का ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला श्रद्धा, संस्कृति और इतिहास का अद्भुत संगम पेश कर रहा है। सरयू और गोमती नदी के संगम पर स्थित बागनाथ मंदिर में कल रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी।

 

लोकगीतों की धुनों और अलाव की गर्मी में डूबे भक्तों ने भोर होते ही सरयू में पवित्र स्नान किया और बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।

 

उधर, उत्तरकाशी जिले में आज सुबह से ही जिले की विभिन्न क्षेत्र से देव डोलियां गंगा स्नान के लिए मणिकर्णीका पहुंची। कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी पड़ती नजर आई और हजारों श्रद्धालुओं ने भागीरथी में आस्था की डुबकी लगाई।

 

इस दौरान दर्जनों देव डोलियों की मौजूदगी में ढोल-नगाड़ों की आवाज और मां गंगा के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा।