उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चार जंगली हाथियों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जबकि 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जंगल में 13 हाथियों का झुंड घूम रहा था। इसी दौरान 10 हाथियों की तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर गए। मौके पर पहुंचे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डॉक्टरों ने जांच के बाद 4 हाथियों को मृत घोषित कर दिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक पी.के. वर्मा ने बताया कि घटना की जांच के लिए टीम बना दी गई हैं।
Site Admin | अक्टूबर 30, 2024 10:59 पूर्वाह्न
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 जंगली हाथियों की संदिग्ध हालत में मौत, 6 की हालत गंभीर
