मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 5, 2024 11:41 पूर्वाह्न

printer

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मॉनीटरिंग के लिए 6 विशेष दल का गठित किया गया

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 6 विशेष दल बनाकर स्वस्थ हाथियों की मॉनीटरिंग की जा रही है। खितौली रेंज के बगदरा बीट में रेस्क्यू किये गये हाथी की वन्य-प्राणी चिकित्सकों द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। अपर मुख्य वन संरक्षक वन्य-जीव  एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि हाथियों के मूवमेंट क्षेत्रों से लगे गाँवों में मुनादी करायी जा रही है।

 

उन्होंने बताया कि सभी मृत हाथियों के बिसरा एवं पानी के नमूने आईबीआरआई जबलपुर, और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला सागर भेजे जा चुके हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही हाथियों की मृत्यु के कारणों का पता लग सकेगा। शासन के निर्णय अनुसार एसआईटी और एसटीएसएफ की टीमें हाथियों की मृत्यु के मामले के सभी संभावित पहलुओं पर लगातार जांच कर रही है।