बांग्लादेश में राजनीतिक गतिविधियां महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई हैं। बांग्लादेश में 12 फरवरी, को संसदीय चुनाव से पहले नामांकन वापस लेने की समय सीमा आज समाप्त हो गई। इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश द्वारा जमात-ए-इस्लामी के नेतृत्व वाले गठबंधन से अलग होकर तीन सौ सीटों वाली संसद में 268 सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के बाद राजनीतिक गठबंधन तनाव में हैं। बीएनपी सहित प्रमुख दल लगातार विभाजन के बीच गठबंधन के लिए बातचीत कर रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर चुनाव प्रचार तेज हो गया है। खासकर शेख हसीना की अवामी लीग पर राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगने के बाद चुनावी समावेशिता को लेकर चिंताएं अब भी बनी हुई हैं। नागरिक समाज समूहों ने भी महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व की आलोचना की है। चुनाव आयोग पर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की क्षमता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
Site Admin | जनवरी 20, 2026 10:08 अपराह्न
बांग्लादेश: 12 फरवरी, को संसदीय चुनाव से पहले नामांकन वापस लेने की समय सीमा आज समाप्त हुई