मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 20, 2025 9:26 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश: हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर आज उच्च न्यायालय में सुनवाई की संभावना

बांग्लादेश में, हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर आज उच्च न्यायालय में सुनवाई होने की संभावना है। चटगांव की एक अदालत ने 2 जनवरी को उनकी याचिका खारिज कर दी थी।

बांग्लादेश सम्मिलिता सनातनी जागरण जोते के प्रवक्ता और इस्कॉन के पूर्व पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को 25 नवंबर को ढाका हवाई अड्डे से देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वे 26 नवंबर से जेल में हैं।

चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा तथा उनके अधिकारों की मांग करते रहे हैं।

30 अक्टूबर को, चिन्मय कृष्ण दास और 18 अन्य लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

इस्कॉन बांग्लादेश ने उनकी गिरफ्तारी और इसके बाद हिंदुओं पर हुई हिंसा तथा हमलों की निंदा की थी। भारत के विदेश मंत्रालय ने उनकी गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त करते हुए बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।