मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 4, 2025 6:23 अपराह्न

printer

बांग्लादेश से लगने वाली भारत की कुल 4096 किमी लंबी सीमा में से 3232 किमी से अधिक हिस्‍से पर बाड़ लगाने का काम पूरा

बांग्लादेश से लगने वाली भारत की कुल 4096 किलोमीटर लंबी सीमा में से 3232 किमी से अधिक हिस्‍से पर बाड़ लगाने का काम पूरा हो गया है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए कहा कि बाड़ लगाने से सीमा पार से होने वाली आपराधिक गतिविधियों, तस्करी और अपराधियों की घुसपैठ से जुड़ी  चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने और सीमावर्ती क्षेत्रों को अपराध मुक्त करने में मदद मिली है।

श्री राय ने कहा कि सीमा पर बाड़ लगाने और सुरक्षा संबंधी उपायों को लागू करने में भारत ने दोनों सरकारों और सीमा सुरक्षा बल तथा बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच हुए सभी समझौतों और प्रोटोकॉल का पालन किया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सीमा के लगभग 864 किमी हिस्से में अभी बाड़ लगाना बाकी है, जिसमें 174 किमी से अधिक की सीमाएं दुर्गम क्षेत्र में हैं।