बांग्लादेश में सेना को मजिस्ट्रेट के अधिकार देने के हाल के निर्णय पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बी.एन.पी.) ने चिंता व्यक्त की है। बी.एन.पी. महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि इससे नई समस्याएं पैदा होने की आशंका है और अंतरिम सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना को केवल उन्हीं क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट के अधिकार दिए जाने चाहिए, जो यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश की खबर के अनुसार नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन शांतिपूर्ण क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के नेता प्रबंधन कर रहे हैं, वहां सेना को मजिस्ट्रेट के अधिकार देना उचित नहीं होगा।
Site Admin | सितम्बर 20, 2024 9:42 पूर्वाह्न
बांग्लादेश: सेना को मजिस्ट्रेट के अधिकार देने के निर्णय पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने चिंता व्यक्त की