बांग्लादेश के सावर में ढाका-अरिचा राजमार्ग पर आज एक बस से टक्कर के बाद एंबुलेंस में गैस सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। पुलिस के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। इससे ढाका-अरिचा राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा।