सितम्बर 21, 2023 11:51 पूर्वाह्न | बांग्लादेश - हिल्‍सा मछली

printer

बांग्लादेश सरकार ने अपने व्यापारियों को भारत में लगभग 4,000 मीट्रिक टन हिल्सा मछली बेचने की अनुमति दी

दुर्गा पूजा समारोह से पहले बांग्लादेश सरकार ने भारत को लगभग 4 हजार मीट्रिक टन मछली बेचने की अपने व्यापारियों को अनुमति दी है। बांग्लादेश की पदमा और मेघना नदियां तथा चांदपुर नदी, इसी स्‍थान पर दो नदियों का मिलन होता है और इसे हिल्‍सा विशेषज्ञों ने हिल्‍सा मछली को सर्वाधिक स्‍वाद के लिए पुरस्कृत भी किया है।ढाका के मुख्‍य आयात और निर्यात नियंत्रक ने 79 निर्यातकों को लाइसेंस जारी किए है जो हिल्‍सा मछली की आपूर्ति करेगें। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध पर कुछ वर्ष पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिल्‍सा कूटनीति की शुरूआत की थी जिसके अंतर्गत भारत को हिल्‍सा मछली बेचने का निर्णय लिया गया था।