बांग्लादेश के उत्तरी ढाका क्षेत्र में कल दोपहर वायु सेना के एक जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से स्कूली बच्चों समेत करीब 31 लोगों की मृत्यु हो गई और 165 लोग घायल हो गए। बांग्लादेश वायु सेना का एक विमान एफ-7 बी.जी.आई. दोपहर 1 बजकर छह मिनट पर प्रशिक्षण उडान भरते ही ढ़ाका के उत्तरी क्षेत्र में स्थित माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही दुनिया की अत्यधिक घनी आबादी वाले शहरों के बीच स्थित हवाई अड्डे के संचालन पर तुरंत ही प्रश्न उठने लगे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में हुई हवाई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है जिनमें से कई युवा छात्र थे। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि ऐसे समय में वह हर संभव सहायता के लिए तैयार है।