जून 26, 2025 1:23 अपराह्न

printer

बांग्लादेश में 8 अगस्त को मनाया जाएगा ‘नया बांग्लादेश दिवस’

बांग्लादेश में 8 अगस्त को नया बांग्लादेश दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह दिवस नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के शपथ ग्रहण की वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में मनाया जाएगा। उन्होंने पिछले वर्ष 5 अगस्त को शेख हसीना की सरकार के पतन के 3 दिन बाद पदभार संभाला था। इसके बाद बांग्‍लादेश में छात्रों के बीच विद्रोह हो गया था। सरकार ने 5 अगस्त को जुलाई विद्रोह दिवस के रूप में घोषित किया है। इसके अलावा, सरकार ने 16 जुलाई को शहीद अबू सईद दिवस के रूप में घोषित किया है।

 

इस बीच, यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष के छात्र आंदोलन की वर्षगांठ के रूप में जुलाई और अगस्त में जन विद्रोह दिवसों के लिए 36 सदस्यीय राष्ट्रीय समिति का गठन किया गया। मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस समिति के अध्यक्ष होंगे।

 

रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई विद्रोह की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 36 दिवसीय कार्यक्रम पहली जुलाई से 5 अगस्त तक मनाया जाएगा।