मानवाधिकार दिवस के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एकजुट होकर मानवाधिकारों की हक की आवाज उठाई। देहरादून में आयोजित रैली में कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह आक्रोश रैली स्थानीय विरोध नहीं, बल्कि एक वैश्विक संदेश है।
पिथौरागढ़ में मंहत रमेश दास ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय, विशेष रूप से हिंदू, महिलाओं और बच्चों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता फैलाना है।