बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या के विरोध में आज कोलकाता में हिंदू संहति के सदस्यों ने सियालदह से बेकबागान तक रैली निकाली। बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई जिलों से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें आई हैं।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर में बजरंग दल और अन्य सनातनी संगठनों के सदस्यों ने एक विरोध रैली में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। विश्व हिंदू परिषद ने आज मालदा जिले के बामन-गोला ब्लॉक में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया। पाकुहाट इलाके में भी एक विरोध रैली का आयोजन किया गया और मुहम्मद यूनुस का पुतला जलाया गया।