बांग्लादेश में कल अंतरिम सरकार के चार और सलाहकारों को शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन ने उन्हें बंग भवन के दरबार हॉल में शपथ दिलाई। नये सलाहकारों को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस और अन्य सलाहकारों की उपस्थिति में शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद थे। शपथ लेने वाले सलाहकारों में अर्थशास्त्री वहीदुद्दीन महमूद, पूर्व सचिव मोहम्मद फजुल कबीर खान, पूर्व कैबिनेट सचिव अली इमाम मजूमदार और बांग्लादेश राइफल्स के पूर्व महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी शामिल हैं। इसके साथ ही प्रोफेसर यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में सलाहकार परिषद के सदस्यों की संख्या 21 पहुंच गई है। छात्र आंदोलन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर चली गई थीं। इसके बाद संसद भंग कर दी गई और प्रोफेसर यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन किया गया।