जनवरी 24, 2026 9:58 अपराह्न

printer

बांग्लादेश में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार किया तेज

बांग्‍लादेश का राष्‍ट्रीय चुनाव प्रचार तेज हो गया है। बांग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी और जमात-ए-इस्‍लामी प्रमुख प्रतिद्वंदी ताकतों के रूप में उभर रही हैं। दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर तीखे राजनीतिक हमले कर रहे हैं।
बीएनपी के प्रमुख तारिक रहमान ने ढाका और आस-पास के जिलों में कई जनसभाओं को संबोधित किया है जबकि जमात-ए-इस्‍लामी के अमीर शफीकुर्रहमान ने ढाका के मीरपुर क्षेत्र तथा कई उत्‍तरी जिलों में चुनाव प्रचार किया।

बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्‍लाम आलमगीर ने ठाकुरगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जमात पर बांग्‍लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम का विरोध करने का आरोप लगाया और कहा कि यह पार्टी राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्‍होंने मतदाताओं से मुक्ति संग्राम विरोधी ताकतों को खारिज करने की अपील की। इसके जवाब में जमात नेताओं ने बीएनपी पर विदेशी प्रभाव में आने का आरोप लगाया। बीएनपी ने इसका जवाब देते हुए जमात पर पाकिस्‍तान के साथ ऐतिहासिक जुड़ाव का आरोप जड़ा।

इस बीच, बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आरोप लगाया कि मुख्‍य सलाहकार मोहम्‍मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने अवामी लीग को निलंबित कर लोकतंत्र को कमजोर किया है। बांग्‍लादेश में 12 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले अवामी लीग पर रोक लगा दी गई है।