बंगलादेश में महिला राजनीतिक अधिकार फोरम ने राजनीतिक कार्यक्षेत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए चुनावी सुधारों का आह्वान किया है। इस फोरम ने संसद की 100 आरक्षित सीटों पर महिला उम्मीदवारों के प्रत्यक्ष चुनाव तथा प्रत्येक राजनीतिक दल द्वारा कम से कम 33% महिला उम्मीदवारों के अनिवार्य नामांकन की मांग की है।
ढाका रिपोटर्स यूनिटी के संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस फोरम के नेताओं ने कहा कि वर्तमान में 50 आरक्षित सीटों से महिलाओं को प्रभावी राजनीतिक शक्तियां नहीं मिल पातीं। फोरम ने कहा कि देश की आबादी में आधे से अधिक होने के बावजूद संसद में महिलाओं का वर्तमान प्रतिनिधित्व केवल 7% है जिसे बढ़ाकर कम से कम पचास प्रतिशत किया जाना चाहिए।