मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 9, 2024 8:28 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश में मनाई गई रबींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती, कई स्थानों पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 

बांग्लादेश में कल गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिचर्चा और कला प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया गया। इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र, भारतीय उच्चायोग ने रबींद्र जयंती मनाने के लिए ढाका में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

प्रसिद्ध रबींद्र संगीत गायक रेजवाना चौधरी बान्‍या और ढाका के प्रतिष्ठित संगीत विद्यालय शूरर धारा ने कार्यक्रम में गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। खुलना में बांग्लादेश की महिला और बाल मामलों की राज्‍य मंत्री सिमिन हुसैन रिमी ने बुधवार दोपहर को दक्षिण डीही रबींद्र भवन में रबींद्र जयंती को मनाने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम और लोक मेले का उद्घाटन किया।