दिसम्बर 21, 2025 12:11 अपराह्न

printer

बांग्लादेश में भीड़ हिंसा व प्रेस पर हमलों के खिलाफ संपादक परिषद और एनओएबी की बैठक

बांग्लादेश के संपादकों की परिषद और बांग्लादेश समाचार पत्र मालिकों के संघ -एनओएबी ने हाल ही में देश में हुई सामूहिक हिंसा और मीडिया तथा सांस्कृतिक संस्थानों पर हमले और प्रेस की स्वतंत्रता तथा लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमले के खिलाफ संयुक्त विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के लिए आज एक बैठक करेंगे। “भीड़ की हिंसा से प्रभावित बांग्लादेश शीर्षक से यह बैठक आज सुबह 11 बजे ढाका में होगी। इसमें राजनीतिक दलों, पत्रकार संगठनों, पेशेवर समूहों और सिविल सोसायटी के सदस्‍यों के शामिल होने की उम्मीद है।

आयोजकों ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन प्रोथोम आलो और द डेली स्टार के कार्यालयों में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी सहित सिलसिलेवार समन्वित हमलों और सांस्कृतिक संगठनों- छायानाट और उदिची पर हमलों के विरोध में हो रहा है।

इस हिंसा के दौरान संपादकों की परिषद के अध्यक्ष और न्यू एज के संपादक नूरुल कबीर पर भी  हमला किया गया था।

यह बैठक जमात-ए-इस्लामी के छात्र संगठन, इस्लामी छात्र शिविर के नेता मुस्तकुर रहमान जाहिद द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों के बाद बढ़े तनाव के बीच हो रही है। छात्र नेता जाहिद ने सार्वजनिक रूप से दो प्रमुख समाचार पत्रों को बंद करने का आह्वान किया था, जिसकी पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कडी आलोचना की थी।