मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2025 9:35 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश में फरवरी 2026 में होंगे संसदीय चुनाव

बांग्‍लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्‍य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्‍मद यूनुस ने कहा है कि अगले संसदीय चुनाव फरवरी 2026 में होंगे। उन्‍होंने कहा कि अंतरिम सरकार की ओर से वह मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त को एक पत्र लिखेंगे जिसमें चुनाव आयुक्‍त से अगले रमजान से पहले फरवरी 2026 में राष्‍ट्रीय चुनाव कराने के लिए कहेंगे। प्रोफेसर यूनुस ने पिछले वर्ष जुलाई में हुए बगावत दिवस के अवसर पर कल टेलीविजन पर देश को संबोधित करते हुए यह बात कही। चुनावों को निष्‍पक्ष, शांति पूर्ण और उत्‍सव के माहौल में कराने के लिए उनकी सरकार हर तरह का सहयोग और समर्थन प्रदान करेगी।

 

मुख्‍य सलाहकार ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि देश में हर जगह महिला मतदाता स्‍वतंत्र रूप से उत्‍साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्‍होंने कहा कि मताधिकार से वंचित रहने के कारण महिलाएं पिछले पंद्रह सालों से अपने मत का प्रयोग नहीं कर पा रहीं थी। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में अब तक हुए सभी बड़े संघर्षों और हिंसा के पीछे गलत तरीके से हुए चुनाव थे।