बंगलादेश में राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग और तेज हो गई है। अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे पर उनकी टिप्पणी को लेकर कल बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के सरकारी निवास बंग भवन में प्रवेश करने का प्रयास किया। सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में दो पत्रकारों सहित पांच लोग घायल हो गए।
हाल में एक साक्षात्कार में राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा था कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बारे में केवल सुनकर जानकारी हुई, न तो उनका कोई त्यागपत्र मिला, न ही कोई अन्य दस्तावेजी सबूत। उन्होंने बताया कि अनेक प्रयासों के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री का त्यागपत्र प्राप्त नहीं हो सका है, शायद उन्हें इस्तीफा देने का समय नहीं मिला। अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरूल ने राष्ट्रपति की इस टिप्पणी को विरोधाभासी बयान बताया। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को तीनों सेनाओं के प्रमुखों की उपस्थिति में राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री ने उन्हें इस्तीफा सौंप दिया है और इसे मंजूर कर लिया गया है।
पिछले वर्ष 13 फरवरी को मोहम्मद शहाबुद्दीन को निर्विरोध राष्ट्रपति चुना गया था।