बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार कल रात शपथ लेगी। सेना प्रमुख जनरल वकर-उज़-ज़मान ने आज यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि शुरुआत में करीब 15 लोग अंतरिम सरकार के सलाहकार के रूप में शपथ ले सकते हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि डॉक्टर यूनुस कल दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर बांग्लादेश पहुंचेंगे। उन्होंने देश में तीन-चार दिनों में हालात सामान्य होने की संभावना व्यक्त की।
जनरल वकर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुए अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच डॉक्टर यूनुस को पिछले वर्ष श्रम कानून के उल्लंघन मामले में सुनाई गई जेल की सजा से बरी कर दिया गया है।