अप्रैल 20, 2025 12:25 अपराह्न

printer

बांग्लादेश में, नेशनल सेंट्रल ब्यूरो ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ ‘रेड नोटिस’ जारी करने के लिए इंटरपोल से अनुरोध किया

बांग्लादेश में, नेशनल सेंट्रल ब्यूरो ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, पूर्व सड़क परिवहन मंत्री और अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान सहित 12 लोगों के खिलाफ ‘रेड नोटिस’ जारी करने के लिए इंटरपोल से अनुरोध किया है। यह ब्‍यूरो, अदालतों, सरकारी अभियोजकों या जांच एजेंसियों से प्राप्त अपीलों के आधार पर इंटरपोल से इस प्रकार के अनुरोध करती है। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण, ढाका के मुख्य अभियोजक कार्यालय ने पिछले साल नवंबर में पुलिस मुख्यालय से औपचारिक रूप से शेख हसीना और अन्य कथित भगोड़ों को गिरफ्तार करने में इंटरपोल की सहायता लेने का अनुरोध किया था।