मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 25, 2024 12:11 अपराह्न

printer

बांग्लादेश में दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं डेंगू के मामले

बांग्लादेश में डेंगू के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिससे देश की पहले से ही दबाव में चल रही स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है। रविवार को डेंगू से 11 और मौतें हुईं, जिससे बांग्लादेश में इस मच्छर जनित बीमारी से मरने वालों की संख्या इस साल 459 हो गई। यह इस साल डेंगू से होने वाली सबसे ज़्यादा दैनिक मौतें हैं।

 

1 जनवरी, 2024 से बांग्लादेश में डेंगू के कुल 86 हजार 791 मामले सामने आए हैं। देश भर के विभिन्न अस्पतालों में करीब 3,720 मरीज़ों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) के अनुसार, रविवार को वायरल बुखार के कारण 1,079 और मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।