बांग्लादेश में डेंगू से पिछले 24 घंटे में आठ और लोगों की मौत हो गई है, जिसके साथ इस वर्ष डेंगू से मरने वालों की संख्या तीन सौ 64 हो गई है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अनुसार देशभर के विभिन्न अस्पतालों में सात सौ 78 नये मरीज भर्ती किए गए हैं, जिसके बाद वर्ष 2025 में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 90 हजार दो सौ 64 हो गई है।
हाल ही में हुई मौतों में मयमनसिंह में तीन, ढाका दक्षिण में दो, और बारिशाल, ढाका और चटगाँव संभागों में एक-एक मौत शामिल है।
बांग्लादेश में 2024 में डेंगू से पांच सौ 75 और 2023 में एक हजार सात सौ पांच मौतें दर्ज की गईं थी।