मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 3, 2023 8:25 पूर्वाह्न | बांग्लादेश-डेंगू

printer

बांग्‍लादेश में डेंगू ने लिया गंभीर रूप, इस वर्ष डेंगू से मरने वालों की संख्‍या 1017 तक पहुंची

बांग्लादेश में इस वर्ष डेंगू से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 1017 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय डीजीएचएस के अनुसार सोमवार सुबह तक 24 घंटों में 11 लोगों की डेंगू से मौत हो गई जबकि 2596 नये मरीजों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। बांग्‍लादेश में डेंगू ने गम्‍भीर रूप ले लिया है जिसके कारण मरने वालों और नये मरीजों की संख्‍या में निरंतर वृद्धि दर्ज हो रही है। सितम्‍बर में एक म‍हीने के दौरान सर्वाधिक 396 मौतें हुई। डीजीएचएस ने इस वर्ष दो लाख आठ हजार आठ सौ 84 डेंगू के मामले रिकॉर्ड किये गये जबकि एक लाख 98 हजार पांच सौ 84 लोग संक्रमण से मुक्‍त हो गये।
बांग्‍लादेश में पूरी चिकित्‍सा प्रणाली अप्रत्‍याशित रूप से डेंगू फैलने के कारण भारी दबाव में हैं। विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू से अत्‍यधिक मौतों की वजह समन्वित प्रयासों और सतत नीति की कमी है।इससे पहले वर्ष 2000 में केवल ढाका में डेंगू का प्रसार हुआ था लेकिन इस बार पूरे देश में यह संक्रमण अपने पैर पसार रहा है।