फ़िच रेटिंग्स ने कहा है कि बांग्लादेश में जुलाई और अगस्त में विरोध प्रदर्शनों के बाद अवामी लीग सरकार के पतन से सॉवेरन क्रेडिट प्रोफ़ाइल के बारे में अनिश्चितता बढ़ गयी है। फ़िच रेटिंग्स ने कहा है कि अगर राजनीतिक परिवर्तन में लंबे समय तक हिंसा सहित चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, या नीतिगत निष्क्रियता आती है और राजकोषीय या बाहरी तनाव बढ़ता है, तो बांग्लादेश की रेटिंग में गिरावट आ सकती है।