मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 21, 2024 5:56 अपराह्न

printer

बांग्लादेश में एक नये चुनाव आयोग का गठन

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने गुरुवार को एक नये चुनाव आयोग का गठन किया है। पांच सदस्यीय आयोग की अध्यक्षता पूर्व सचिव एएमएम नासिरउद्दीन करेंगे। वह अगले पांच वर्षों के लिए नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। वे जनवरी 2009 में सेवानिवृत्त हुए थे।

    अन्य चार सदस्य सेवानिवृत्त अतिरिक्त सचिव मोहम्मद अनवारुल इस्लाम सरकार, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुर रहमानल मसूद, सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव बेगम तहमीदा अहमद और ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) अबुल फजल मोहम्मद सनाउल्लाह हैं।