फ़रवरी 7, 2025 10:28 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश में उपद्रवियों द्वारा शेख मुजीबुर्रहमान के आवास को ध्‍वस्‍त किए जाने की भारत ने की निन्‍दा

भारत ने बांग्लादेश में उपद्रवियों द्वारा शेख मुजीबुर्रहमान के आवास को ध्‍वस्‍त किए जाने की निन्‍दा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया को बताया कि बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के महानायक के आवास को ध्‍वस्‍त किया जाना अफसोसजनक है।

 

प्रवक्‍ता ने यह भी कहा कि बांग्ला पहचान के लिए लड़े गए मुक्ति संग्राम को मूल्‍य देने वाले जानते हैं कि यह आवास बांग्लादेश की राष्‍ट्रीय चेतना के लिए कितना महत्‍वपूर्ण रहा है। श्री जायसवाल ने कहा कि इस कार्रवाई की निन्‍दा की जानी चाहिए।