दिसम्बर 11, 2024 1:55 अपराह्न

printer

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों से जुड़े 88 मामले 5 अगस्त से 22 अक्टूबर के बीच दर्ज 

बांग्‍लादेश में इस वर्ष 5 अगस्‍त से 22 अक्‍तूबर तक अल्‍पसंख्‍यकों से संबंधित घटनाओं में 88 मामले दर्ज किए गए हैं। कल ढाका में नियमित संवाददाता सम्‍मेलन में मुख्‍य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया कि इन घटनाओं के संबंध में 70 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

   

सुनामगंज, नरसिंगड़ी, चट्टोग्राम और ढाका में अल्‍पसंख्‍यकों पर हाल के हमलों का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि कुछ नई घटनाएं सामने आने के कारण इन मामलों और गिरफ्तारी की संख्‍या बढ जाएगी। उन्‍होंने कहा कि इन मामलों की विस्‍तृत जानकारी बाद में दी जाएगी। आलम ने कहा कि बांग्‍लादेश में इस तरह की हिंसा और जघन्‍य काम करने वालों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा। गिरफ्तार लोगों की राजनीतिक पहचान संबंधी प्रश्‍न पर आलम ने कहा कि किसी को भी राजनीतिक पहचान के कारण गिरफ्तार नहीं किया गया है। जो भी संदिग्‍ध है या आरोपित है उसे कानून के कटघरे में लाया जाएगा।  

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला